Top 35 General Science Important Question सामान्य विज्ञान

Top 35 General Science Important Question ❇️ General Science :important Question ❇️
1. बुढ़ापा रोकने वाली औषधि कौन-सी है
– सैस्टैरिन

2. किस ग्रंथि के लुप्त होने से बुढ़ापा आता है
– थायमस ग्रंथि

3. हैलोजन जो काँच पर प्रहार करती है
– ब्रोमीन

इस परीक्षा से रिलेटेड फ्री में 2 टेस्ट देने के लिए यहाँ इमेज पर क्लीक करे.
Testbook images

4. रासायनिक दृष्टि से ‘ वाटर ग्लास ‘ क्या है
– सोडियम सिलिकेट

5. कुपोषण में सबसे अधिक कमी किसकी होती है
– प्रोटीन

6. ‘ ब्लैक-होल’ सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था
– एस चन्द्रशेखर

7. कोबाल्ट-60 कौन-सी किरणें उत्सर्जित करता है
– गामा किरणें

8. प्रोटाॅन का भार इलेक्ट्राॅन के भार का कितना गुणा होता है
– 1836 गुना

9. एक दिन में मनुष्य लगभग कितना मूत्र का उत्सर्जन करता है
– लगभग 1.5 लीटर

10. प्रकाश के तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
– सर न्यूटन

11. ध्वनि तीव्रता का CGS मात्रक है
– डेसीबल

12. कोशिका के किस भाग को ‘ साइट ऑफ कन्ट्रोल ‘ कहा जाता है
– केन्द्रक

13. टिटनेस रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है
– तंत्रिका तंत्र

14. स्वाइन फ्लू फैलाने वाला वायरस का नाम है
– H1N1

15. बर्ड फ्लू वायरस का नाम है
– H5N1

16. NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है
– 22.4 लीटर

17. टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है
– एसीटिक अम्ल

18. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है
– कोप्रोफिलस

19. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है
– एलिथ्रिन

20. ब्राइट्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है
– किडनी

21. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी
– 1971

22. पौधों में वृद्धि मापने वाला यंत्र कौन-सा है
– क्रीस्कोग्राफ

23. क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया
– जे सी बोस

24. न्यूट्रिनों की खोज किसने की थी
– पाउली

25. न्यूट्रान की खोज किसने की थी
– चैडविक

26. जीवाशम विज्ञान का जनक किसे माना जाता है
– लियोनार्डो द विंची

27. जीव विकास को सबसे पहले किसने समझाया
– लैमार्क .
28. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलाया जाता है
– क्रोमियम

29. कार्य का CGS मात्रक है
– अर्ग

30. रक्त के जमने में किस आयन की भूमिका होती है
– कैल्सियम आयन

31. रक्त दाब को मापने वाला यंत्र है
– स्फिग्मोमेनोमीटर

32. सर्वप्रथम किस जीव में रक्त दाब मापा गया
– घोड़ा

33. शरीर में पित्त का निर्माण कहाँ होता है
– यकृत

34. लैंगरहैंस की द्वीपिका कहाँ पायी जाती है
– अग्नाशय में

35. प्रथम महिला जिन्हें भौतिकी और रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला
– मैडम क्यूरी
Top 35 General Science Important Question सामान्य विज्ञान

Top 35 General Science Important Question Hindi

Top 35 General Science Important Question https://www.sarkariResultNow.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top